Light & Learning

Hindi and Modern Indian Languages

THRUST AREAS:

  • —हिन्दी तथा आधुनिक भारतीय भाषा विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय के अंतर्गत हिन्दी एवं आधुनिक भारतीय भाषाओं तमिल, बांग्ला एवं मराठी में प्रोफेसिएंसी/दक्षता पाठ्यक्रम, स्नातक स्तर पर हिन्दी साहित्य एवं प्रयोजनमूलक, हिन्दी में स्नातकोत्तर, केवल विदेशी छात्रों के लिए सुगम हिन्दी दक्षता पाठ्यक्रम, एम.फिल् एवं पीएच.डी पाठ्यक्रम संचालित किये जाते हैं। इन पाठ्यक्रमों का निर्माण राष्ट्रीय एवं मानवीय मूल्यों की सहभागिता सुनिश्चित करने के सापेक्ष तैयार किया गया है।

    —स्नातक स्तर पर हिन्दी भाषा एवं साहित्य के संवर्द्धन के साथ-साथ जहाँ एक ओर हिन्दी साहित्य का पाठ्यक्रम संचालित होता है वहीं छात्रों को व्यावहारिक एवं कार्यालयी हिन्दी के प्रति जागरूक करने एवं रोजगार की संभावनाओं को देखते हुये प्रयोजनमूलक हिन्दी का पाठ्यक्रम संचालित किया जाता है। इसके अन्तर्गत छात्रों को राजभाषा प्रशिक्षण के साथ-साथ कार्यालयी पत्राचार, मीडिया, कम्प्यूटर आशुलेखन एवं अनुवाद का प्रशिक्षण दिया जाता है।

  • अध्ययन के मुख्य क्षेत्र (Thrust area) -

    मध्ययुगीन साहित्य

    आधुनिक साहित्य

    उत्तर आधुनिक विमर्श (दलित, स्त्री, आदिवासी, प्रकृति-पर्यावरण
    एवं अन्य)

    प्रयोजनमूलक हिन्दी (रोजगारपरक पाठ्यक्रम , यू०जी०सी० की
    वोकेशनल योजना के अन्तर्गत)

    मीडिया लेखन, साहित्यिक पत्रकारिता, सिनेमा एवं रंगमंच

    अहिन्दी भाषी क्षेत्रों की भाषा एवं साहित्य : तुलनात्मक अध्ययन

    देशान्तरी हिन्दी